एशिया कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने को शशि थरूर ने माना गलत, कहा-हमें खेलना ही नहीं चाहिए था.
नई दिल्ली। एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने को कांग्रेस सांसद शशि थरूर गलत मानते हैं। उनका कहना है कि अगर हमें पाकिस्तान से इतनी आपत्ति है, तो हमें उनसे खेलना ही नहीं चाहिए था। जब एक बार खेलने का निर्णय हो गया, तो हमें खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए था और खिलाड़ियों से हाथ मिलाना चाहिए था।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके साथी बल्लेबाज शिवम दुबे बिना हाथ मिलाए मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद यह मामला काफी गरम रहा। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
शशि थरूर ने 1999 के कारगिल युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय भी, जब सैनिक देश के लिए शहीद हो रहे थे, भारत ने इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के साथ मैच खेला और खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया। थरूर ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ियों ने पहले हाथ नहीं मिलाया, फिर पाकिस्तानी टीम ने भी दूसरी बार ऐसा ही करते जवाब दिया। यह खेल की भावना की नहीं दर्शाता है। क्रिकेट के मैदान पर देशों के बीच तनाव को भुलाकर खेल को प्राथमिकता देनी चाहिए। शशि थरूर ने कहा कि आतंकवाद की लड़ाई को पूरे देश से जोड़ना गलत है।