प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा आज से शुरू: FTA समझौते, खालिस्तानी मुद्दे और वैश्विक सहयोग पर होगा फोकस.
प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा आज से शुरू: FTA समझौते, खालिस्तानी मुद्दे और वैश्विक सहयोग पर होगा फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपनी चौथी ब्रिटेन यात्रा पर रवाना होंगे। यह यात्रा 23 से 24 जुलाई, 2025 तक चलेगी और इसका मुख्य उद्देश्य भारत-ब्रिटेन के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देना है। साथ ही वे खालिस्तानी चरमपंथ, वैश्विक सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, और प्रत्यर्पण जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

प्रमुख कार्यक्रम और चर्चाएं
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान:
24 जुलाई को FTA पर हस्ताक्षर
यात्रा के सबसे अहम पड़ाव में, 24 जुलाई को भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंदन में मौजूद रहेंगे।
समझौते की मुख्य बातें:
आर्थिक साझेदारी की स्थिति
विदेश सचिव मिस्री ने बताया कि भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण पर भी बातचीत होगी, जिसमें तहव्वुर राणा जैसे मामलों पर चर्चा शामिल है।
मोदी और स्टार्मर के पूर्व संपर्क
प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर बीते एक साल में दो बार मिल चुके हैं:
इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच कई बार टेलीफोन पर बातचीत भी हो चुकी है।
मालदीव यात्रा भी तय
ब्रिटेन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। वे मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के निमंत्रण पर जा रहे हैं। यह यात्रा खास इसलिए भी है क्योंकि:
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा कूटनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भारत-ब्रिटेन संबंधों को नई दिशा देने के साथ ही यह यात्रा FTA के जरिए आर्थिक मोर्चे पर बड़ी प्रगति का प्रतीक बनेगी। वहीं, खालिस्तानी चरमपंथ, प्रत्यर्पण, और वैश्विक शांति जैसे मुद्दों पर भारत की सशक्त कूटनीति की झलक भी देखने को मिलेगी।