अगले महीने से चीन के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी, ट्रंप के टैरिफ को भारत का जवाब.

नई दिल्ली। भारत के मित्र बनकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी ट्रैरिफ लगा दिया है। अब मोदी सरकार इसका जवाब देने के लिए चीन जैसे देशों से भी हाथ मिलाने की कोशिश कर रही है। सूत्र बताते हैं कि अगले महीने से भारत और चीन के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है। यह विमान सेवा कोरना के बाद से बंद हैं।
अगर ऐसा हो रहा है तो यह इस बात का संकेत है कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में कुछ सुधार हो रहा है। एक न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार भारतीय सरकार ने एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस से कहा है कि वे चीन के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहें। यह उड़ानें अचानक ही शुरू की जा सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी में जून 2020 में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे. इस झड़प के बाद सीमा पर सैनिक तैनाती बढ़ी। कई दौर की सैन्य व कूटनीतिक बातचीत हुई, लेकिन कई मसले अभी भी अनसुलझे हैं। सीमा विवाद और कोविड के चलते चीन से निवेश पर रोक लगी, आयात पर कड़ी जांच हुई और सीधे हवाई उड़ानें बंद हो गईं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को तिआनजिन जाएंगे, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 2018 के बाद पीएम मोदी पहली बार चीन जाएंगे। यात्रा के दौरान या उसके तुरंत बाद भारत सरकार चीन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा कर सकती है।