पीएम नरेंद्र मोदी जापान और चीन की चार दिवसीय यात्रा पर.
पीएम नरेंद्र मोदी जापान और चीन की चार दिवसीय यात्रा पर
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे। वह जापान और चीन की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार और टैरिफ नीतियों के कारण भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव देखा जा रहा है।
![]()
जापान पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “भारत और जापान अपने विकास सहयोग को लगातार मजबूत कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान मैं प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य नेताओं से मिलने को उत्सुक हूं। इससे मौजूदा साझेदारी को और गहरा करने और नए सहयोग के रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।”
यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने जानकारी दी थी कि जापान के बाद वह चीन में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेंगे। यहां उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई अन्य नेताओं से होगी।