मणिपुर के चुराचांदपुर में बोले पीएम मोदी-मणिपुर के नाम में मणि है, जो पूरे नॉर्थ ईस्ट की चमक को आगे ले जाएगा.
इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर पहुंचे। चुराचांदपुर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मणिपुर का हर नागरिक विकास का लाभ महसूस करे। मणिपुर का नाम ही मणि है, जो पूरे नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र की चमक को बढ़ाएगा।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर के हिंसाग्रस्त होने के बाद से पहली बार पीएम मोदी ने मणिपुर का दौरा किया है। वे यहां हिंसा से प्रभावित लोगों से भी मिले। उन्होंने प्रदेश में शांति, विकास और भरोसे का संदेश दिया। साथ ही भारत सरकार की मणिपुर के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए की जा रही कोशिशों को भी उजागर किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब मणिपुर का हर नागरिक विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और यह प्रदेश आशा की नई मिसाल बन रहा है।
8,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में हिंसा ने इलाके को प्रभावित किया था, लेकिन अब सभी समुदाय शांति के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सभी संगठन और समूहों से अपील की कि वे सामाजिक सद्भाव और आपसी समझ के साथ आगे बढ़ें। कई गुटों के बीच समझौते भी हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि भारत सरकार और मणिपुर सरकार विस्थापित लोगों को उचित स्थान पर बसाने के लिए मिलकर काम कर रही है।
विकास योजनाओं की दी सौगात
पीएम मोदी ने मणिपुर के लोगों को 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात के तौर पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने मणिपुर में पहले मेडिकल कॉलेज, पर्याप्त बिजली, सड़क और रेलवे की कमी जैसी समस्याओं का जिक्र करते हुए बताया कि अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि मणिपुर तेजी से विकास कर रहा है और प्रदेश के हर कोने में विकास कार्य हो रहे हैं। पीएम मोदी ने बताया कि 400 करोड़ रुपये की लागत से नया इंफाल एयरपोर्ट बना है। मणिपुर में रेलवे नेटवर्क का विकास हो रहा है। गांवों तक सड़कें पहुंचाई जा रही हैं ताकि हर नागरिक को सुगम संपर्क मिल सके।