भारत-अमेरिका रिश्तों पर जॉन बोल्टन का बयान, ट्रंप की नीतियों को बताया तनाव का कारण.
भारत-अमेरिका रिश्तों पर जॉन बोल्टन का बयान, ट्रंप की नीतियों को बताया तनाव का कारण
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भारत-अमेरिका संबंधों पर फिर बयान दिया है। उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच हालिया तनाव का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अनिश्चित रवैया है।

रूसी तेल और गैस पर टैरिफ को लेकर विवाद
बोल्टन ने कहा कि भारत की कई चिंताएं हैं, लेकिन सबसे बड़ी चिंता भारतीय कंपनियों की रूसी तेल और गैस खरीद पर लगाया गया 25% टैरिफ है।
दरअसल, अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार घाटा कम करने और रूस से तेल खरीदने पर पेनल्टी के तौर पर यह टैरिफ़ लगाया था।
"ट्रंप अस्थिर साबित हुए"
बोल्टन ने ट्रंप की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा यह दिखाता है कि ट्रंप कितने अस्थिर हो सकते हैं। उन्होंने रूस को प्रतिबंध तोड़ने पर कोई टैरिफ नहीं लगाया, न ही चीन पर, जबकि चीन भारत से कहीं बड़ा ख़रीदार है। इसके अलावा तुर्की, पाकिस्तान और अन्य देश भी खरीदार हैं।"
रिश्तों में स्थिरता बरकरार
बोल्टन का मानना है कि भारत-अमेरिका के रिश्ते अब भी पहले जैसे ही हैं।
उन्होंने कहा मैं कहूंगा कि रिश्ता अब भी वही है। भारत सरकार को ट्रंप को एक बार की स्थिति मानना चाहिए और अपने राष्ट्रीय हित में उचित कदम उठाने चाहिए।"