Published On :
01-Dec-2024
(Updated On : 01-Dec-2024 11:31 am )
बांग्लादेश में हिन्दुओं की हालत पर भारत में कोई आंदोलन नहीं होना चिंताजनक;कंगना .
Abhilash Shukla
December 1, 2024
Updated 11:31 am ET
बांग्लादेश में हिन्दुओं की हालत पर भारत में कोई आंदोलन नहीं होना चिंताजनक;कंगना
बांग्लादेश में हिन्दुओं की हालत पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, बांग्लादेश में साधु-संतों की जिस तरह की दुर्दशा हो रही है, वह हमारे लिए बहुत ही चिंताजनक है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इसे लेकर भारत में कोई आंदोलन नहीं हो रहा है. सोशल मीडिया पर ‘ऑल आई ऑन बांग्लादेश’ जैसा कोई भी आंदोलन नहीं हो रहा है. यह स्थिति भी चिंताजनक है.
कंगना रनौत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद यूनुस पर कहा, जब से वे सत्ता में आए हैं, कितनी अशांति फैली हुई है. हम यही कह सकते हैं कि इस मुश्किल के समय में बांग्लादेशियों और हिंदुओं के साथ हम खड़े हैं.
इसके पूर्व भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी प्रेस वार्ता में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से वहां के हिंदुओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने को कहा था.