आईआईएम कोलकाता रेप केस में नया मोड़, पिता ने किया दुष्कर्म से इनकार, कहा-ऑटो से गिर गई थी बेटी.
कोलकाता। कोलकाता के आईआईएम परिसर में रेप के केस ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया था। अब लड़की के पिता ने रेप की घटना से इनकार करते हुए कहा कि उनकी बेटी ऑटो रिक्शा से गिर गई थी।
शनिवार को प्रेस से बातचीत में पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को रात करीब 9:34 बजे फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी ऑटो से गिर गई है और बेहोश हो गई है। उसे एसएसकेएम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसे वहां ले गई है। पिता ने कहा कि बेटी ने मुझे बताया है कि उसके साथ यौन उत्पीड़न जैसा कुछ नहीं हुआ है। मुझे मेरी बेटी वापस मिल गई है और वह ठीक है। जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, उससे बेटी का कोई सम्बन्ध नहीं है। बेटी वहां सिर्फ एक डॉक्यूमेंट जमा करने गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को पुलिस स्टेशन में शिकायत के तौर पर कुछ लिखने के लिए कहा गया था और उसने लिख भी दिया। दूसरी तरफ आरोपी छात्र के वकील ने कोलकाता की एक अदालत में कहा कि लड़की एक काउंसलर थी। दोनों ऑनलाइन जुड़े थे और महिला काउंसलिंग देने के लिए आईआईएम स्थित छात्र के हॉस्टल गई थी।