मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने खोली पाकिस्तान की पोल, खुद को पाकिस्तानी सेना का भरोसेमंद एजेंट बताया.
नई दिल्ली। मुंबई में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने एक ऐसा खुलासा किया, जिससे पाकिस्तान की पोल खुल गई है। राणा ने कहा है कि वह पाकिस्तानी सेना का सबसे भरोसेमंद एजेंट था। उसने इस बात को भी कबूल कर लिया है कि वह मुंबई में हुए आतंकी हमले की साजिश में शामिल था।
उल्लेखनीय है कि तहव्वुर अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। बताया जाता है कि तहव्वुर ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान 2008 में हुए मुंबई अटैक, पाकिस्तान और आईएसआई को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। तहव्वुर ने दावा करते हुए कहा कि वह पाकिस्तानी सेना का सबसे भरोसेमंद एजेंट था और खाड़ी युद्ध के दौरान सऊदी अरब में तैनात था। तहव्वुर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग सेंटर में कई बार गया था और ट्रेनिंग भी ली थी। तहव्वुर ने पूछताछ के दौरान बताया कि मुंबई में पूरे प्लान के साथ आतंकी हमला हुआ था। हमले से पहले वह कई जगहों पर घूमा था। इनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस शामिल है।