Published On :
20-Mar-2025
(Updated On : 20-Mar-2025 10:29 am )
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण रोकने के लिए मुख्य न्यायाधीश से लगाई गुहार.
Abhilash Shukla
March 20, 2025
Updated 10:29 am ET
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण रोकने के लिए मुख्य न्यायाधीश से लगाई गुहार
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा अपना भारत प्रत्यर्पण रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। अब उसने प्रत्यर्पण रोकने के लिए आखिरी चाल चलते हुए अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स से अपील की है।
पहले भी खारिज हुई अपील
इससे पहले तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एलेना कागन के सामने भी अपील दायर की थी, लेकिन जस्टिस एलेना ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया था।
आगामी सुनवाई
अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स आगामी 4 अप्रैल को तहव्वुर राणा की अपील पर सुनवाई कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
भारत प्रत्यर्पण पर अपील
अपनी अपील में तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण रोकने की मांग की है। भारत सरकार लंबे समय से राणा के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है ताकि उसे मुंबई हमले में उसकी भूमिका के लिए न्याय का सामना करना पड़े।