ममता बनर्जी का पीएम पर वार: प्रधानमंत्री बाढ़ जैसी त्रासदी पर राजनीति कर रहे .
ममता बनर्जी का पीएम पर वार: प्रधानमंत्री बाढ़ जैसी त्रासदी पर राजनीति कर रहे
पश्चिम बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा करने गए बीजेपी नेताओं पर हुए कथित हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के बाद अब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, यह बहुत ही दुर्भाग्य और चिंता की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री बिना किसी जांच के एक प्राकृतिक आपदा पर राजनीति कर रहे हैं, वो भी जब उत्तर बंगाल के लोग भयानक बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे हैं।
बीजेपी नेताओं पर हमले के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा,जब पूरा स्थानीय प्रशासन और पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटे थे, उस वक्त बीजेपी के नेता एक बड़े काफिले और केंद्रीय सुरक्षा बलों की सिक्योरिटी के साथ प्रभावित इलाक़ों में जा रहे थे।
उन्होंने आगे कहा,बीजेपी के नेताओं ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी। फिर कैसे ऐसी घटनाओं के लिए राज्य सरकार, पुलिस या तृणमूल कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है?”
बता दें कि बीजेपी विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाया था कि उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावितों की मदद के दौरान उन पर और मालदा (उत्तर) के सांसद खगेन मुर्मू पर भीड़ ने हमला किया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था,पश्चिम बंगाल में मौजूदा सांसद और विधायक समेत पार्टी कार्यकर्ताओं पर जिस तरीके से हमले हुए हैं, वो बेहद भयावह हैं। यह टीएमसी की असंवेदनशीलता और राज्य में क़ानून व्यवस्था की दुर्दशा को दिखाता है।”