संयुक्त राष्ट्र में भारत का कड़ा बयान: पाकिस्तान के झूठे प्रचार पर करारा जवाब.
संयुक्त राष्ट्र में भारत का कड़ा बयान: पाकिस्तान के झूठे प्रचार पर करारा जवाब
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महिला, शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर हुई बहस के दौरान भारत ने जम्मू-कश्मीर का ज़िक्र करते हुए पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई।

भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा, हर साल हमें अपने देश के ख़िलाफ पाकिस्तान की ओर से भ्रामक निंदा सुनने को मिलती है, ख़ासकर जम्मू-कश्मीर के मामले में। महिला, शांति और सुरक्षा के मामले में हमारा रिकॉर्ड बेदाग है। जो देश अपने ही लोगों पर बम गिराता है और जनसंहार करता है, वह दुनिया को गुमराह करने और बढ़ा-चढ़ाकर बताने की सिर्फ़ कोशिश ही कर सकता है।
उन्होंने कहा,यह वही देश है जिसने 1971 में ऑपरेशन सर्चलाइट चलाया था और अपनी ही सेना की ओर से चार लाख महिलाओं के बलात्कार और हत्या के सिलसिलेवार अभियान को मंज़ूरी दी थी। दुनिया पाकिस्तान के इस प्रोपेगेंडा को भली-भांति समझती है।