इजराइल ने बेरूत के दक्षिणी इलाक़ों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए.


इजराइल ने बेरूत के दक्षिणी इलाक़ों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए
इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्से में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए हैं। यह क्षेत्र हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है। हमले गुरुवार रात को उस समय किए गए जब अगले दिन ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाना था।
इजराइल का दावा: ड्रोन फैक्ट्री को बनाया निशाना
इजराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने हिजबुल्लाह की एक ऐसी टीम को निशाना बनाया, जो "जमीन के नीचे हज़ारों ड्रोन" बना रही थी। इस टीम को "ईरान समर्थित आतंकवादियों" से सहायता मिल रही थी। IDF के अनुसार, हिजबुल्लाह ड्रोन का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहा है और यह इजराइल पर हमले का एक प्रमुख माध्यम बन चुका है।
हमले से पहले दी गई थी चेतावनी
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने हमले से पहले स्थानीय नागरिकों को इन इलाकों को खाली करने की चेतावनी दी थी। यह कदम संभवतः नागरिक हानि को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया था।
लेबनान की तीखी प्रतिक्रिया
लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ़ सलाम ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,मैं इन हमलों को हमारे देश की सुरक्षा, स्थिरता और अर्थव्यवस्था पर एक सोचा-समझा हमला मानता हूं, ख़ासकर त्योहारों और टूरिस्ट सीज़न से ठीक पहले। वहीं, राष्ट्रपति जोसेफ़ आउन ने भी इन हमलों को "अंतरराष्ट्रीय समझौतों का घोर उल्लंघन" बताया और कहा कि यह हमला "एक पवित्र धार्मिक त्योहार की पूर्व संध्या पर" हुआ है।
युद्धविराम के बीच हुआ हमला
यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब इसराइल और हिजबुल्लाह के बीच बीते छह महीनों से युद्धविराम लागू है। इस हमले से दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
हिजबुल्लाह की प्रतिक्रिया शेष
अब तक हिजबुल्लाह की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन क्षेत्र में बढ़ते तनाव और संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका से हालात गंभीर बने हुए हैं।