Published On :
03-Apr-2025
(Updated On : 03-Apr-2025 10:39 am )
इजराइल का गाजा में सैन्य अभियान तेज करने का ऐलान.
Abhilash Shukla
April 3, 2025
Updated 10:39 am ET
इजराइल का गाजा में सैन्य अभियान तेज करने का ऐलान
इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने घोषणा की है कि इजराइली सेना गाजा में अपने ऑपरेशन को और विस्तारित करेगी और बड़े इलाक़े पर कब्जा करेगी।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य 'आतंकियों वाले क्षेत्रों का सफ़ाया' करना है।
काट्ज़ ने यह भी कहा कि कब्ज़ा किए गए क्षेत्रों को इजराइली सिक्योरिटी ज़ोन में मिलाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों को बड़े पैमाने पर इलाक़े से निकालने की जरूरत बताई और लोगों से हमास को समाप्त करने की अपील की।
साथ ही, उन्होंने इजराइली बंधकों की रिहाई की मांग की और कहा कि युद्ध को समाप्त करने का यही एकमात्र तरीका है।
रफाह में जमीनी ऑपरेशन और बढ़ती बमबारी
खबरों के अनुसार, इजराइली सेना ने रफ़ाह में रात को जमीनी ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इजराइल ने 18 मार्च से गाजा में फिर से बमबारी शुरू कर दी, यह आरोप लगाते हुए कि हमास ने अमेरिका द्वारा 59 इजराइली बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को आगे बढ़ाने के नए प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
दूसरी ओर, हमास ने इजराइल पर आरोप लगाया कि जनवरी में हुए शांति समझौते को इजराइल ने तोड़ा।
गाजा में गंभीर हालात
इजराइल ने 2 मार्च से ही गाजा में सहायता सामग्री पर रोक लगा दी, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए हैं।
यूएन ने अपनी गतिविधियों को सीमित करने का निर्णय लिया है, पिछले महीने आठ फिलिस्तीनी स्वास्थ्यकर्मियों, छह सिविल डिफ़ेंस कर्मियों और एक संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी की मौत के बाद।