ईरान-इजराइल तनाव: एक दूसरे पर हमले जारी, मिसाइल हमले और विस्फोटों से दोनों देशों में हड़कंप.


ईरान-इजराइल तनाव: एक दूसरे पर हमले जारी, मिसाइल हमले और विस्फोटों से दोनों देशों में हड़कंप
इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने जानकारी दी है कि ईरान ने एक बार फिर इजराइल की ओर मिसाइलें दागी हैं। इन हमलों के चलते उत्तरी और मध्य इजराइल में एयर सायरन बजने लगे और लाखों इजराइली नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।
आईडीएफ ने लगातार किए गए एक्स पोस्ट्स में बताया कि मिसाइल हमले तेज और सघन थे, जिससे नागरिक इलाकों में भय का माहौल बन गया है।
इस बीच, ईरानी सरकारी मीडिया ने मंगलवार सुबह पुष्टि की है कि राजधानी तेहरान में कई नए विस्फोट हुए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन धमाकों के बाद ईरान की हवाई रक्षा प्रणाली ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए भारी गोलाबारी की।
ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव ने क्षेत्रीय सुरक्षा को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।