ईरान-इजराइल तनाव चरम पर: अराक परमाणु रिएक्टर पर हमले की तैयारी, IAEA ने दी चेतावनी.


ईरान-इजराइल तनाव चरम पर: अराक परमाणु रिएक्टर पर हमले की तैयारी, IAEA ने दी चेतावनी
ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव लगातार गहराता जा रहा है। दोनों देशों के बीच लगातार सातवें दिन हमले जारी रहे। इस बीच इजराइल ने अब ईरान के अराक हैवी वाटर परमाणु रिएक्टर पर हमला करने की तैयारी कर ली है।
इजराइली सेना ने ईरान के नागरिकों को चेतावनी देते हुए अराक रिएक्टर क्षेत्र खाली करने को कहा है। एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में सैटेलाइट इमेज के साथ इस चेतावनी को प्रकाशित किया गया है, जिसमें रिएक्टर को लाल घेरे में दर्शाया गया है — जैसा कि आमतौर पर हमलों से पहले चेतावनियों में किया जाता है।
अराक हैवी वाटर रिएक्टर, ईरान की राजधानी तेहरान से 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यह रिएक्टर न केवल परमाणु रिएक्टरों को ठंडा करने में उपयोगी है, बल्कि प्लूटोनियम उत्पादन के माध्यम से परमाणु हथियार निर्माण की दिशा में भी अहम भूमिका निभा सकता है। इसका संचालन शुरू होने के बाद यह ईरान को यूरेनियम के अतिरिक्त एक और विकल्प देता है।
2019 में ईरान ने इस रिएक्टर के दूसरे सर्किट को शुरू किया था। पहले ब्रिटेन इसकी पुनः डिजाइनिंग में मदद कर रहा था ताकि प्लूटोनियम की मात्रा सीमित रहे, लेकिन 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा परमाणु समझौते से अमेरिका को एकतरफा वापस लेने के बाद ब्रिटेन भी इस परियोजना से हट गया था।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने इस्राइल से ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला न करने की अपील की है।
संघर्ष के छठे दिन इजराइली वायुसेना ने केरमानशाह एयरबेस पर हमला कर ईरान के पांच एएच-1 हेलिकॉप्टरों को तबाह कर दिया। इसके अलावा इजराइल के 50 लड़ाकू विमानों ने तेहरान में 20 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया, जिनमें मिसाइल निर्माण से जुड़े कच्चे माल, उपकरण और उत्पादन सुविधाएं शामिल थीं।