Published On :
13-Jan-2025
(Updated On : 13-Jan-2025 10:05 am )
भारत की अर्थव्यवस्था 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर के पार होगी;नरेंद्र मोदी.
Abhilash Shukla
January 13, 2025
Updated 10:05 am ET
भारत की अर्थव्यवस्था 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर के पार होगी;नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 'विकसित भारत यंग लीडर्स' कार्यक्रम में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, "हम तेज़ी से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं। जब यह लक्ष्य पूरा होगा, तो विकास और सुविधाओं का विस्तार अभूतपूर्व होगा।पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत केवल 5 ट्रिलियन डॉलर तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, "अगले दशक के अंत तक भारतीय अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर का मील का पत्थर पार करेगी।
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मेरा मेरे देश के नौजवानों के साथ 'परम मित्र' जैसा संबंध है। इस मित्रता की सबसे मजबूत कड़ी है 'विश्वास'। मेरा विश्वास कहता है कि भारत की युवा शक्ति देश को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बना सकती है।