ओडिशा में नाबालिग लड़कियों के आत्मदाह पर पूर्व सीएम नवीन पटनायक का भाजपा सरकार पर हमला.

ओडिशा में नाबालिग लड़कियों के आत्मदाह पर पूर्व सीएम नवीन पटनायक का भाजपा सरकार पर हमला
ओडिशा में नाबालिग लड़कियों के लगातार हो रहे आत्मदाह के मामलों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मौजूदा प्रशासन बेटियों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करने में नाकाम रहा है और ऐसी व्यवस्था बनाने में विफल रहा है, जहां बेटियां सुरक्षित और सम्मानित महसूस करें।
पिछले एक महीने में आत्मदाह के चार दर्दनाक मामले सामने आए हैं, जिनमें सभी ने अपनी जान गंवाई है। नवीन पटनायक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बरगढ़ के गैसिलाट क्षेत्र की एक और नाबालिग लड़की के आत्मदाह की घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा यह जानकर अत्यंत दुःख और सदमा हुआ कि एक और बेटी ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। यह बेहद हृदयविदारक है कि हमारी बेटियां अपनी जान लेने के लिए खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कने को मजबूर हो रही हैं। एक महीने में चार बच्चियों की ऐसी मौतें हो चुकी हैं और यह कोई छोटी घटनाएं नहीं हैं।”
पटनायक ने कहा कि हर मासूम की मौत ओडिशा की एक बेटी का असहनीय दर्द बयां करती है। यह हताशा केवल व्यक्तिगत त्रासदी नहीं, बल्कि प्रशासन की नाकामी का प्रमाण है, जिसने उनकी चीखें नहीं सुनीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की “दर्दनाक चुप्पी और निष्क्रियता” बेटियों को और असुरक्षित बना रही है।
ताज़ा मामला बरगढ़ का
बरगढ़ जिले के एक गांव में 13 वर्षीय स्कूली छात्रा ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी। सोमवार को उसने बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में दम तोड़ दिया।
पिछले एक महीने की प्रमुख घटनाएं
इन घटनाओं ने राज्य में बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।