सिंगापुर दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों और निवेश संभावनाओं पर हुई चर्चा.
सिंगापुर दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों और निवेश संभावनाओं पर हुई चर्चा
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अपने तीन दिवसीय चीन-सिंगापुर दौरे के पहले चरण में रविवार को सिंगापुर पहुंचे। यहां उन्होंने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

जयशंकर ने इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा,
"सिंगापुर हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्र है। वहां विचारों का आदान-प्रदान हमेशा महत्वपूर्ण होता है। आज सुबह एफएम विवियन बालकृष्णन से मिलकर अच्छा लगा।"
बता दें कि 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' भारत की विदेश नीति की एक अहम पहल है, जिसके तहत भारत का फोकस पूर्वी एशिया और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ मजबूत रणनीतिक और आर्थिक संबंधों पर है।
इसके बाद जयशंकर ने टेमासेक होल्डिंग्स के अध्यक्ष-निर्वाचित टीओ ची हीन से भी मुलाकात की। इस भेंट के संबंध में उन्होंने एक्स पर लिखा,
"टेमासेक होल्डिंग्स के चेयरमैन-डिज़िग्नेट टीओ ची हीन से मिलकर खुशी हुई। भारत में हो रहे व्यापक परिवर्तन और निवेश के अवसरों पर चर्चा की।"
इस बैठक में भारत में चल रहे आर्थिक सुधारों, बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं और संभावित व्यापारिक अवसरों पर गहन चर्चा हुई। यह मुलाकात भारत और सिंगापुर के बीच तेजी से विकसित हो रहे आर्थिक और निवेश संबंधों का संकेत देती है।
कुल मिलाकर, जयशंकर की यह सिंगापुर यात्रा भारत के बदलते आर्थिक दृष्टिकोण और वैश्विक निवेशकों के लिए एक उभरते हुए आकर्षक गंतव्य के रूप में भारत की छवि को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।