पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक पर धमाका, जाफर एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, पेशावर से क्वैटा जा रही थी ट्रेन.


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जैकोबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा धमाका हुआ है। इसके कारण जाफर एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। यह ट्रेन पेशावर से क्वैटा जा रही थी। बताया जाता है कि धमाके से रेलवे ट्रैक पर तीन फुट चौड़ा गड्ढा बन गया।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबित धमाका इतना जबरदस्त था कि कोचों के पहिए पटरी से उखड़ गए और ट्रेन अचानक रुक गई। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, हालांकि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। राहत और बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन पहले भी कई बार हमलों का शिकार बन चुकी है। यह क्षेत्र लंबे समय से अलगाववाद, हिंसा और सेना के खिलाफ विद्रोह से जूझ रहा है। इसी साल मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। उस समय ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे। पाकिस्तानी सेना ने बड़ी मुश्किल से ऑपरेशन चलाकर ट्रेन को छुड़ाया था।