ममध्यप्रदेश सहित छह राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समय सीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला.
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश सहित छह राज्यों में एसआईआर की समय सीमा बढ़ा दी है। जिन राज्यों में समय सीमा बढ़ाई गई है उनमें गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और अंडमान शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार छह राज्यों/यूटी के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से मिली रिक्वेस्ट के आधार पर, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने इन समय सीमा में बदलाव किया है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार ड्राफ्ट रोल के प्रकाशित होने की तारीख को 18 दिसंबर से बढ़ाकर 23 दिसंबर किया गया है। यूपी में ड्राफ्ट रोल के प्रकाशित होने की नई तारीख 26 दिसंबर की बजाय 31 दिसंबर होगी। तमिलनाडु और गुजरात में ड्राफ्ट रोल के प्रकाशित होने की संशोधित तारीख 19 दिसंबर है। ये पहले 14 दिसंबर थी। पहले के बदले हुए शेड्यूल में, इन 6 राज्यों/UT के लिए गिनती का समय 11.12.2025 तक था और ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के पब्लिकेशन की पहले की तारीख 16.12.2025 थी। गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के लिए गिनती का समय आज, यानी 11.12.2025 को खत्म हो जाएगा।
ये रहा नया शेड्यूल
मध्य प्रदेश-फॉर्म भरने की तारीख 18 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को होगा।
छत्तीसगढ़-फॉर्म भरने की तारीख 18 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को होगा।
तमिलनाडु-फॉर्म भरने की तारीख 14 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 19 दिसंबर 2025 को होगा।
गुजरात-फॉर्म भरने की तारीख 14 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 19 दिसंबर 2025 को होगा।
उत्तर प्रदेश-फॉर्म भरने की तारीख 26 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 31 दिसंबर 2025 को होगा।
अंडमान और निकोबार-फॉर्म भरने की तारीख 18 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को होगा।