सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा के लिए मांगी माफी, कहा-बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण रहा पूरा साल, लोगों से की शांति की अपील
by Ardhendu bhushan
- Published On : 31-Dec-2024 (Updated On : 31-Dec-2024 05:04 pm )
- 05 Comments


इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को वहां के हालात को लेकर माफी मांगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मुझे दुख है और मैं राज्य के लोगों से पिछले 3 मई से आज तक जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं। कई लोगों ने अपनों को खोया है। कई लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं। मुझे वास्तव में दुख है।
सीएम सिंह ने उम्मीद जताई कि पिछले 3-4 महीनों में शांति की स्थिति को देखते हुए 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं राज्य के सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो हुआ सो हुआ। हमें अब पिछली गलतियों को भूलकर एक नए जीवन की शुरुआत करनी है। एक शांतिपूर्ण मणिपुर, एक समृद्ध मणिपुर के लिए हम सभी को एक साथ रहना चाहिए।
हिंसा में अब तक 200 लोग मारे गए
सीएम एन बीरेन सिंह ने बताया कि अब तक, कुल मिलाकर लगभग 200 लोग मारे गए हैं। लगभग 12,247 एफआईआर दर्ज की गई है और 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विस्फोटक सहित लगभग 5,600 हथियार और लगभग 35,000 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। केंद्र सरकार ने विस्थापित परिवारों की मदद के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और पर्याप्त फंड मुहैया किया है।
मई 2023 में शुरू हुई थी हिंसा
उल्लेखनीय कि मई 2023 में घाटी के मैतेई समुदाय और पहाड़ियों के कुकी जनजातियों के बीच जातीय तनाव के कारण हिंसा भड़क गई थी। इस संघर्ष में दो सो से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी और हजारों लोग बेघर हो गए। गोलीबारी, आगजनी और यहां तक कि नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमलों की खबरें भी आईं।
Recent News
बारिश और ओलावृष्टि से भीषण गर्मी से राहत, अगले कुछ दिन और रहेगा सुहाना मौसम
- 04-May-2025 10:39 AM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment