कटक में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, पुलिस पर हमला, डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल, पूरे इलाके में इंटरनेट पर प्रतिबंध.
कटक। ओडिशा के कटक में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल की खबर आ रही है। दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी से माहौल इतन बिगड़ गया कि उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इस हिंसा में डीसीपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे के लिए मोबाइल डेटा और ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद कर दी हैं।
कटक शहर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान शनिवार देर रात दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस घटना के बाद रविवार को शहर में तनाव बना रहा। स्थानीय लोगों ने तेज संगीत पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद बहस हुई और फिर पथराव शुरू हो गया। इसमें कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव सहित कई लोग घायल हुए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस घटना के विरोध में सोमवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, ओडिशा सरकार ने कटक शहर में हिंसक झड़पों के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय गृह विभाग की ओर से रविवार शाम को लिया गया।कैसे हुई हिंसा की शुरुआत?
पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात 1.30 से दो बजे के बीच दाराघाबाजार क्षेत्र में हाथी पोखरी के पास झड़प उस समय हुई, जब विसर्जन यात्रा कथाजोड़ी नदी के तट पर देबीगारा की ओर बढ़ रही थी।अधिकारियों के अनुसार, हिंसा तब भड़की जब कुछ स्थानीय लोगों ने विसर्जन यात्रा के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताई। अधिकारियों के अनुसार बहस जल्द ही टकराव में बदल गई जब भीड़ ने विसर्जन यात्रा पर छतों से पत्थर और कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। इससे कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव सहित कई लोग घायल हो गए।
राज्य के गृह विभाग ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कहा कि यह फैसला सोशल मीडिया पर उत्तेजना बढ़ाने वाले और भड़काऊ संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है, ताकि सार्वजनिक शांति और व्यवस्था बनी रहे। अधिसूचना के अनुसार, यह निलंबन रविवार की शाम 7 बजे से मंगलवार शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसी सभी ऑनलाइन मैसेजिंग सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी.