सीबीआई ने अनिल अंबानी की आरकॉम कंपनी पर दर्ज किया केस, दो हजार करोड़ की धोखाधड़ी का मामला, परिसरों की हुई तलाशी.
मुंबई। सीबीआई ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इसके बाद शनिवार को अंबानी के परिसरों की तलाशी भी ली गई। बताया जाता है कि इस धोखाधड़ी से भारतीय स्टेट बैंक को दो हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि एसबीआई ने 13 जून 2025 को इस मामले को फ्रॉड की श्रेणी में रखा था। यह कदम भारतीय रिज़र्व बैंक की फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट गाइडलाइन्स और बैंक की बोर्ड-स्वीकृत पॉलिसी के तहत उठाया गया। इसके बाद, 24 जून 2025 को बैंक ने इसे आरबीआई को रिपोर्ट किया और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले महीने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा था कि बैंक ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट आरबीआई को भेज दी है और सीबीआई में भी शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीबीआई से पहले ईडी ने अनिल अंबानी को कथित 17 हजार करोड़ के लोन फ्रॉड केस की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने अनिल अंबानी से जुड़ी व्यावसायिक संस्थाओं पर, रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 व्यावसायिक संस्थाओं और 25 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।