फर्जी दस्तावेज के आरोप में बांग्लादेशी अभिनेत्री शांता पॉल गिरफ्तार, कोलकाता में रह रही थीं अवैध रूप से.
फर्जी दस्तावेज के आरोप में बांग्लादेशी अभिनेत्री शांता पॉल गिरफ्तार, कोलकाता में रह रही थीं अवैध रूप से
बांग्लादेश की अभिनेत्री और मॉडल शांता पॉल को कोलकाता पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शांता पॉल बांग्लादेश के बारीसाल की रहने वाली हैं और पिछले कुछ वर्षों से कोलकाता में रह रही थीं।

पुलिस के अनुसार, शांता के पास से फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं। उन्हें 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। यह मामला सामने आने के बाद अभिनेत्री मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं।
कौन हैं शांता पॉल?
अभिनय की दुनिया में भी बनाई पहचान
अब कानूनी संकट में
अब जब उनके खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के ज़रिये भारत में रहने का मामला दर्ज हो चुका है, तो शांता पॉल का भविष्य कानूनी दावपेंचों और जांच पर निर्भर करता है। कोलकाता पुलिस की ओर से जांच जारी है और उनके भारत में आने और रहने से जुड़े पूरे नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।
शांता पॉल, जिन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों में अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई थी, अब फर्जी पहचान पत्र और अवैध प्रवास के आरोप में कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। यह मामला न सिर्फ प्रवासन नियमों पर सवाल उठाता है, बल्कि शोबिज़ की दुनिया में छुपी सच्चाइयों को भी उजागर करता है।