Published On :
23-Aug-2024
(Updated On : 23-Aug-2024 10:22 am )
बांग्लादेश में बाढ़ भारत के कारण नहीं; विदेश मंत्रालय .
Abhilash Shukla
August 23, 2024
Updated 10:22 am ET
बांग्लादेश में बाढ़ भारत के कारण नहीं; विदेश मंत्रालय
बांग्लादेश में आई भीषण बाढ़ को लेकर भारत सरकार ने अपनी बात कही है.
कई बांग्लादेशी संगठन इस बाढ़ के पीछे भारत को ज़िम्मेदार ठहरा रहे थे.
इन संगठनों का दावा था कि त्रिपुरा के दम्बुर जलविद्युत परियोजना के बांध को खोल दिया गया, इस कारण बांग्लादेश में बाढ़ आई.
अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, बांग्लादेश में बाढ़ की स्थिति त्रिपुरा में दम्बुर बांध के खोलने से पैदा हुई है. यह सही नहीं है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, भारत और बांग्लादेश से होकर बहने वाली गुमती नदी के तटीय इलाक़ों में इस साल भारी बारिश हुई है.
भारत का कहना है कि बांग्लादेश में बाढ़ इन इलाक़ों से नीचे की ओर जाने वाले पानी की वजह से आई है.विदेश मंत्रालय ने बताया है कि त्रिपुरा दम्बुर बांध बांग्लादेश की सीमा से 120 किलोमीटर दूर है. यह एक छोटी ऊंचाई वाला बांध है जो बांग्लादेश को भी 40 मेगावॉट की बिजली सप्लाई करता है.