Published On :
07-Mar-2025
(Updated On : 07-Mar-2025 12:06 pm )
अमित शाह का स्टालिन पर पलटवार, तमिल में मेडिकल-इंजीनियरिंग शिक्षा शुरू करने की अपील.
Abhilash Shukla
March 7, 2025
Updated 12:06 pm ET
अमित शाह का स्टालिन पर पलटवार, तमिल में मेडिकल-इंजीनियरिंग शिक्षा शुरू करने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पर हमला बोलते हुए राज्य में तमिल भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा शुरू करने की अपील की।हिंदी विरोध के मुद्दे पर स्टालिन को घेरते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अहम बदलाव किए हैं, जिससे अब सीआईएसएफ (CISF) के उम्मीदवार अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं।
सीआईएसएफ के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर रानीपेट, तमिलनाडु में आयोजित कार्यक्रम में शाह ने कहा कि अब परीक्षा की उत्तर पुस्तिका तमिल में भी लिखी जा सकती है। उन्होंने स्टालिन से आग्रह किया कि तमिलनाडु के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा को तमिल भाषा में उपलब्ध कराया जाए।इसके अलावा, शाह ने तमिलनाडु की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की सराहना करते हुए कहा, "चाहे प्रशासनिक सुधार हों, आध्यात्मिक ऊंचाइयां हों, शिक्षा हो या राष्ट्र की एकता और अखंडता—तमिलनाडु ने भारतीय संस्कृति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।इस मौके पर अर्द्धसैनिक बलों के टुकड़ियों का मार्च पास्ट, योग प्रदर्शन और कमांडो अभियान का प्रदर्शन भी किया गया।