Published On :
11-Feb-2025
(Updated On : 11-Feb-2025 10:34 am )
एआई एक्शन समिट: पेरिस में पीएम मोदी और मैक्रों की खास मुलाकात.
Abhilash Shukla
February 11, 2025
Updated 10:34 am ET
एआई एक्शन समिट: पेरिस में पीएम मोदी और मैक्रों की खास मुलाकात
फ्रांस में आयोजित एआई एक्शन समिट में शामिल होने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से गर्मजोशी से मुलाकात की।राष्ट्रपति मैक्रों ने इस खास मौके पर एक डिनर का आयोजन किया, जिसमें पीएम मोदी के साथ अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हुए।
पीएम मोदी के पेरिस पहुंचने पर राष्ट्रपति मैक्रों ने एक्स पर लिखा – "पेरिस में स्वागत है, मेरे दोस्त!"
इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा – "मेरे दोस्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलकर खुशी हुई!"
तीन दिवसीय यात्रा पर निकले पीएम मोदी पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे, जहां वे वैश्विक नेताओं और बिजनेस लीडर्स को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति मैक्रों ने समिट को लेकर कहा – "हमारे सभी साझेदारों का एआई एक्शन समिट के लिए स्वागत है। चलिए, काम शुरू करते हैं!"
इस हाई-प्रोफाइल समिट के बाद पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर रवाना होंगे।