Published On :
13-Feb-2025
(Updated On : 13-Feb-2025 09:09 am )
AI एक्शन समिट: पेरिस में पीएम मोदी और गूगल CEO सुंदर पिचाई की मुलाकात, भारत के डिजिटल भविष्य पर चर्चा.
Abhilash Shukla
February 13, 2025
Updated 9:09 am ET
AI एक्शन समिट: पेरिस में पीएम मोदी और गूगल CEO सुंदर पिचाई की मुलाकात, भारत के डिजिटल भविष्य पर चर्चा
पेरिस में आयोजित 'एआई एक्शन समिट' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की अहम मुलाकात हुई। इस दौरान कृत्रिम मेधा (AI) के भारत में लाए जाने वाले अवसरों और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर विस्तृत चर्चा हुई।
AI और डिजिटल बदलाव पर चर्चा
सुंदर पिचाई ने इस बैठक को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा पेरिस में AI एक्शन समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने भारत में AI के अविश्वसनीय अवसरों और डिजिटल बदलाव को लेकर मिलकर काम करने की संभावनाओं पर चर्चा की।"
भारत और गूगल के बीच तकनीकी साझेदारी
गूगल भारत में डिजिटल क्रांति को समर्थन देने में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है। इस बैठक में संभावित क्षेत्रों पर चर्चा हुई, जिसमें शामिल हैं:
AI के उपयोग से भारत में डिजिटल समावेशन बढ़ाना भारतीय स्टार्टअप और इनोवेशन को समर्थन देना साइबर सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी पर सहयोग भाषाई AI मॉडल और स्थानीय भाषाओं में डिजिटल सेवाओं का विस्तार
मोदी और पिचाई की पिछली मुलाकात
इससे पहले सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसमें भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे और AI के विकास पर चर्चा हुई थी।