हरियाणा में राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा-देश के अरबपतियों के लिए काम कर रही है सरकार
by Ardhendu bhushan
- Published On : 01-Oct-2024 (Updated On : 01-Oct-2024 07:50 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को एक रोड शो किया। एक सभा में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि यह सरकार कुछ अरबपतियों के लिए काम कर रही है। गरीबों और दलितों की यह अनदेखी करती है। इस दौरान उन्होंने मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का जिक्र भी किया।
राहुल गांधी ने लोगों से पूछा, क्या आपने कभी अंबानी की शादी देखी है? वे लोग शादियों पर हजारों करोड़ रुपए खर्च करते हैं। वह किसका पैसा है? वह आपका पैसा है। आप लोग बच्चों की शादी के लिए बैंकों से लोन लेते हैं पर नरेंद्र मोदी ने ऐसा ढांचा ही बना दिया है, जिसके तहत सिर्फ 25 लोग ही हजारों करोड़ रुपए शादियों पर खर्च कर सकते हैं। देश का किसान कर्ज में डूबने के बाद बच्चों की शादी निपटा पाता है। क्या आपने कभी मीडिया में किसान का चेहरा देखा है? मजदूर का या किसी गरीब कारीगर का चेहरा देखा है?
अग्निवीर योजना का किया जिक्र
सोनीपत के गोहाना की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि क्या आपने अंबानी की शादी में मोदी जी को देखा? क्या आपने देखा राहुल गांधी है वहां? अब साफ हो जाना चाहिए कि कौन किस तरफ खड़ा है। राहुल कहा कि अग्निवीर योजना सैनिकों की पेंशन, कैंटीन की सुविधा और उन्हें मिलने वाले शहीद के दर्जे को खत्म करने के लिए लाया गया। पहले जो सार्वजनिक क्षेत्र हुआ करते थे इनका निजीकरण कर दिया गया।
Recent News
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप, जांच में निकला फर्जी अलर्ट
- 03-May-2025 10:09 AM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment