साउथ के सुपर स्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब का ट्रेलर रिलीज, इस हॉरर कॉमेडी में संजय दत्त खूंखार अंदाज में आएंगे नजर.
मुंबई। साउथ के सुपर स्टार प्रभास की आनेवाली फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म प्रभास के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री निधि अग्रवाल भी हैं। ट्रेलर में संजय दत्त का डरवाने अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाया गया है और इसका निर्देशन मारुति ने किया है। 3 मिनट 30 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है प्रभास के किरदार से। उनसे कोई कहता है कि अब तुम्हारा दिमाग मेरे कंट्रोल में है और वो सिर्फ मेरी कमांड को फॉलो करेगा। इसके बाद उन्हें अपने अतीत या किसी दूसरी दुनिया से जुड़ा बहुत कुछ अजीब दिखने लगता है। फिर नजरें टिकती हैं सीधे दीवार पर लगी संजय दत्त की तस्वीर पर, जिसमें वे खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके बाद प्रभास दुश्मनों से दो-दो हाथ करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में बीच-बीच में डायलॉग्स भी हैं। ट्रेलर में निधि अग्रवाल भी प्रभास के साथ दिखाई दे रही हैं। फिल्म में प्रभास और मालविका के साथ निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रभास की यह फिल्म पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी।