Published On :
15-Mar-2025
(Updated On : 16-Mar-2025 09:51 am )
क्रिकेट से सिनेमा तक: डेविड वॉर्नर का बॉलीवुड डेब्यू.
Abhilash Shukla
March 16, 2025
Updated 9:51 am ET
क्रिकेट से सिनेमा तक: डेविड वॉर्नर का बॉलीवुड डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अब क्रिकेट के बाद भारतीय सिनेमा में भी जलवा बिखेरने को तैयार हैं। उन्होंने खुद इस खबर को साझा करते हुए बताया कि वह तेलुगु फिल्म ‘रॉबिनहुड’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए वॉर्नर ने लिखा— "भारतीय सिनेमा, मैं आ रहा हूं! शूटिंग का भरपूर आनंद लिया। ‘रॉबिनहुड’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं!"
फिल्म मेकर्स ने भी वॉर्नर का स्वागत करते हुए पोस्टर जारी किया, जिस पर लिखा था— "बाउंड्री से बॉक्स ऑफिस तक, इंडियन सिनेमा में डेविड वॉर्नर का स्वागत है!"
वहीं, फिल्म के लीड एक्टर नितिन ने भी X पर लिखा— "बैटिंग से शूटिंग तक, क्रिकेट के मैदान से फिल्म के मैदान तक—स्वागत है भाई डेविड वॉर्नर!"
वेंकी कुडूमुला द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।