चिरंजीवी ने पूरे किए फिल्म इंडस्ट्री में 47 साल, फैंस और परिवार के प्रति जताया आभार.
चिरंजीवी ने पूरे किए फिल्म इंडस्ट्री में 47 साल, फैंस और परिवार के प्रति जताया आभार
साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 47 साल पूरे कर लिए हैं। लगभग पांच दशक पूरे होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस और करीबियों का धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया पर भावुक संदेश
चिरंजीवी ने लिखा, “मुझे पहले कोनिडेला शिवशंकर वरप्रसाद के नाम से जाना जाता था। फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ से आपने मुझे चिरंजीवी नाम दिया। आज सिनेमा में मुझे 47 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म ने एक अभिनेता के रूप में मुझमें जान फूंक दी। आपने मुझे अपने बेटे, परिवार के सदस्य और मेगास्टार के रूप में हमेशा प्यार दिया है। मैं इसके लिए तेलुगु सिनेमा के दर्शकों का हमेशा आभारी रहूंगा। मैंने अब तक 155 फिल्में पूरी की हैं और यह सब आपके प्यार की वजह से संभव हुआ।”
उन्होंने अपने सभी पुरस्कार और उपलब्धियां अपने फैंस को समर्पित करते हुए कहा, “ये आप सभी के हैं, आपने मुझे दिए हैं। मैं कामना करता हूं कि हमारा यह प्रेम-बंधन यूं ही हमेशा बना रहे।”
परिवार और फैंस की प्रतिक्रियाएं
चिरंजीवी ने अपनी पहली फिल्म का पोस्टर भी साझा किया, जो 1978 में रिलीज हुई थी। उनके इंडस्ट्री में 47 वर्ष पूरे होने पर जहां फैंस बेहद उत्साहित दिखे, वहीं उनके भाई, अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण सबसे बड़े चीयरलीडर बने। पवन कल्याण ने अपने बड़े भाई के साथ दिल छू लेने वाली तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि चिरंजीवी की पहली फिल्म रिलीज के समय वे स्कूल में पढ़ रहे थे।