जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित, कलेक्टर के प्रस्ताव पर संभागायुक्त ने तुरंत लिया एक्शन.


इंदौर। जिले में जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर द्वारा आज आयोजित जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य को कलेक्टर आशीष सिंह के प्रस्ताव पर संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मंडलोई को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सम्पन्न हुई अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने सभी शासकीय अधिकारियों को जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि अधिकारी आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनें और त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कुल 250 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश आवेदन प्लॉट विवाद, संपत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद से जुड़े थे। कलेक्टर सिंह ने कई प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया। शेष प्रकरणों को तय समय-सीमा में निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को इलाज, शिक्षा एवं रोजगार सहायता भी प्रदान की गई। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जो प्रकरण मौके पर निराकृत नहीं हो सकते, उन्हें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कर, समय-सीमा में सकारात्मक समाधान किया जाए। जनसुनवाई में आए हर आवेदन का फॉलोअप सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि किसी भी आवेदक को दुबारा परेशानी का सामना न करना पड़े।