विधानसभा के मानसूत्र सत्र के चौथे दिन भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, आज बढ़ते अपराधों और नशे के कारोबार पर सरकार को घेरा.


भोपाल। विधानसभा का मानसून सत्र जब से शुरू हुआ तब से कांग्रेस हर दिन प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन कांग्रेसी विधायक खिलौने वाली गिरगिट लेकर पहुंचे थे, आज नशे की पुड़िया और इंजेक्शन लेकर पहुंचे। भोपाल के मछली परिवार और लव जिहाद के मामले पर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।
गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रदेश में बढ़ते ड्रग्स कारोबार और भाजपा कार्यकर्ताओं की संलिप्तता को लेकर कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक इंजेक्शन और प्रतीकात्मक ड्रग्स लेकर पहुंचे। सिंघार ने कहा कि नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा हैं। भाजपा कार्यकर्ता पकड़े जा रहे, लेकिन बड़े नेताओं को संरक्षण मिल रहा है, सरकार सिर्फ छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही है, बड़े मगरमच्छ कब पकड़ेंगे? ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सचिन यादव ने कहा सरकार दागदार है
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर ध्यानाकर्षण पर चर्चा में सरकार के जवाब से असहमत विपक्ष ने वॉकआउट किया। पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा कि सरकार दागदार है। सदन में गलत जवाब देती है।अपराधों को लेकर हमारे तीन साथियों ने सरकार का ध्यानाकर्षण कराया लेकिन गलत उत्तर दिए गए। सरकार कहती है कि एक भी दागी अधिकारी थानों में पोस्टेड नहीं है। ये गलत है। सरकार को अपनी कार्यशैली में सुधार लाना चाहिए। वॉकआउट से पहले मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अपराधों को लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसी भी दागदार को थाने का प्रभारी नहीं बनाया गया है। किसी भी थाने में आरक्षक निरीक्षक को 5 साल से अधिक थाने में नहीं रखा जा रहा है। ऐसे सख़्त निर्देश प्रदेश में मोहन सरकार ले रही है। विपक्ष ने सरकार के जवाब पर असहमति जताई।
जयवर्धन सिंह ने पुलिस में खाली पदों पर किए सवाल
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में हो रही अपराध की घटनाओं को बताते हुए पुलिस के खाली पदों को भरने को लेकर सवाल पूछा। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि साइबर अपराधों पर थोड़ी वृद्धि हुई है। इसको हम स्वीकार कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी के कारण यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 105 करोड़ रुपये से अधिक राशि रोकी गई है। ऐसे मामले में तत्काल कार्रवाई की जाती है। शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। मध्य प्रदेश की सरकार ने हर मगरमच्छ को खत्म कर दिया है।
सिंघार ने कहा-जहां मीडिया पहुंचती है, वहीं कार्रवाई
नेता प्रतिपक्ष उमंघ सिंघार द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा में नियम 138 के तहत प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर ध्यानाकर्षण में मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार और असुरक्षा की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही