विधानसभा परिसर में कांग्रेस का ड्रामा, कुंभकर्ण बन पहुंचे विधायक, नेता प्रतिपक्ष ने पुंगी बजाकर उठाने का किया प्रयास.


भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस हर दिन कोई न कोई नया ड्राम कर रही है। कभी कांग्रेस विधायक चेहरे पर नकाब पहन कर आए, तो कभी सांप लेकर विधानसभा पहुंचे। सोने की ईंट लेकर भी प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में एक विधायक कुंभकरण बनकर आए।
आज महिदपुर के कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के वेश में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले, बेरोजगारी औ किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की। करीब दस मिनट तक बीन बजाने के बाद भी कुंभकरण नहीं जागा तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अलग से प्रयास किए, तब जाकर कुंभकरण नींद से जागा। उसके जागने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कुंभकरण से पूछा कि क्यों नहीं जाग रहे थे, तब उसने खुद को सरकार बताते हुए कहा कि मेरी जब इच्छा होगी तभी जागूंगा। इस प्रदर्शन के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। इसलिए इस प्रकार से नाटक कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है।
सारंग बोले-फोटो खिंचाने के लिए नौटंकी
कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सांरग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। सारंग ने कहा कि कांग्रेस फोटो खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा में जनता की समस्याओं के बारे में चर्चा होनी चाहिए। जनता की समस्याओं पर चर्चा के लिए हम सदा तैयार हैं।