भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल का इंदौर में जोरदार स्वागत, इस मौके पर भी खुद को वरिष्ठ बताने में ही जुटे रहे मंत्री विजयवर्गीय.


इंदौर। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल आज इंदौर आए। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, लेकिन मंत्री विजयवर्गीय इस अवसर पर भी खुद को श्रेष्ठ बताने में जुटे रहे। मंत्री ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल के पिता उनके दोस्त हैं। अब तक खंडेलवाल उनके पैर छूते आए हैं, लेकिन अब न छुएं। इधर, प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता की चिन्ता करें।
प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर का हर कार्यकर्ता खुद को प्रदेशाध्यक्ष माने। मैं आदिवासी अंचल से आने वाला एक साधारण कार्यकर्ता हूं। मुझे मीडिया में हाईलाइट होने की जरूरत नहीं, मेरा मकसद सिर्फ और सिर्फ पार्टी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष का पद कोई गर्व की बात नहीं, बल्कि एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। भाजपा में हर कार्यकर्ता को अवसर मिलता है, यही इस पार्टी की खासियत है। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं की चिंता करेंगे, आप जनता की चिंता करें। मुझे कई बडे़ दायित्व मिले, लेकिन मीडिया में हाइलाइट होने की बजाय पीछे रह कर पार्टी को मजबूत करने का काम करता हूं। अब यही उम्मीद में आप लोगों से भी करूंगा।
विजयवर्गीय लगे अपनी वरिष्ठता बताने
कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल के पिता मेरे मित्र थे और हेमंत मेरे लिए भतीजे समान हैं। वे अब तक मेरे पैर छूते थे, लेकिन अब वे हमारे प्रदेशाध्यक्ष हैं। अब कसम है गणेशजी कि वे मेरे पैर न छुएं। विजयवर्गीय ने कहा कि हम लोगों ने पटवा जी के समय से बहुत सारे प्रदेश अध्यक्ष देखें। सब प्रदेश अध्यक्षों में अलग-अलग प्रकार की विशेषता थी। लेकिन, हेमंत जी में क्या विशेषता है। मुझे लगा कि कैलाश जोशी जी एक ऐसा नाम था कि वे ईमानदार, सरल, सहज थे। उनमें कार्यकर्ता का भाव था। किसी को भी डांटने की क्षमता थी। उनमें किसी भी मंच पर सही बोलने की क्षमता थी। हेमंत खंडेलवाल जी मैं आप में कैलाश जोशी जी को देखता हूं।
मंत्रीजी को अब आई लव जिहाद की याद
इंदौर में लव जिहाद का मामला लंबे समय से चला आ रहा है। इस मामले में एकलव्य सिंह गौड़ और भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने मोर्चा संभाला था, लेकिन मंत्री विजयवर्गीय इस पूरे परिदृश्य से गायब थे। आगे की पंक्ति में गौरव रणदिवे, एकलव्य सिंह गौड़ और सावन सोनकर की तिकड़ी को देख विजयवर्गीय ने गौरव को कहा-अब दिखा स्मार्ट सा चेहरा। इसके बाद मंत्रीजी को लव जिहाद की भी याद आ गई। उन्होंने कहा कि भाजपा के सामने केवल चुनावी जीत ही नहीं, बल्कि कई सामाजिक चुनौतियां भी हैं। लव जिहाद आज हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है। यह सिर्फ घटना नहीं, बल्कि संकल्प का विषय है। कार्यकर्ता ठान लें कि इस तरह की घटनाएं समाज में दोबारा न हों।
महापौर ने कार्यकर्ताओं से कराया परिचय
कार्यक्रम की शुरुआत में खंडेलवाल का स्वागत किया गया। इसके बाद महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने खंडेलवाल का परिचय कार्यकर्ताओं से करवाया। कार्यकम में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन, कृष्णमुरारी मोघे, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक रमेश मेंदोला, मनोज पटेल, गौरव रणदिवे, सावन सोनकर, एकलव्य सिंह गौड़ सहित अनेक नेता उपस्थित थे।