आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन बने जय शाह, इस पद तक पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बने.


नई दिल्ली। बीसीसीबाई के सचिव जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आसीसी) के अगले चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया है। शाह 1 दिसंबर 2024 को पद संभालेंगे। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बन जाएंगे। उनकी उम्र फिलहाल 35 वर्ष है। शाह ऐसे पांचवे भारतीय होंगे जो इस पद पर विराजमान हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने तीसरा कार्यकाल के लिए उम्मीदवारी छोड़ दी थी। उनके इस फैसले के बाद से जय शाह का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था। शाह ने इस पारी को लेकर आईसीसी से कहा- मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी इस पारी के लिए अभिभूत हूं। उन्होंने आगे कहा- मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
इस खेल को और लोकप्रिय बनाना है
जय शाह ने कहा कि हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां कई प्रारूपों को संतुलित करना, क्रिकेट को विश्व स्तर पर बढ़ावा देना और इंटरनेशनल मार्केट में प्रमुख रूप से सफल बनाना महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं ज्यादा समावेशी और लोकप्रिय बनाना है। हम सीखे गए सबक पर काम करेंगे। हमें दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और नए आइडिया पर काम करने होंगे।
पांचवें भारतीय चेयरमेन होंगे जय शाह
जय शाह से पहले पहले जगमोहन डालमिया (1997 से 2000) और शरद पवार (2010-2012) प्रेसिडेंट रहे, जबकि एन. श्रीनिवासन (2014 - 2015) और शशांक मनोहर (2015 - 2020) चेयरमैन रहे। अब जय शाह पांचवे भारतीय के रूप में यह कमान संभालेंगे।
बीसीसीआई में रोहन जेटली का नाम
जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद अब बीसीसीआई को सचिव पद पर नई नियुक्ति करनी होगी। बताया जाता है कि अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रोहन जेटली का नाम इसमें सबसे आगे है।