सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ कर रहे कारोबार.

मुबंई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 16 अक्टूबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। बीएसई सेंसेक्स 189.36 अंक उछलकर 82,794.79 पर खुला, वहीं एनएसई निफ्टी ने 71.35 अंक की बढ़त के साथ 25,394.90 पर कारोबार की शुरुआत की। कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 347 अंक की तेजी के साथ 82,952 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 98 अंको की बढ़त के साथ 25,421 पर पहुंच गया।
गुरुवार को सेंसेक्स के 30 में 23 शेयरो में उछाल दिखा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में तेजी नजर आ रही है। निफ्टी में इस समय एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मैक्स हेल्थकेयर, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखा गया, जबकि श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों में गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 0.5% की बढ़त देखने को मिली। उल्लेखनीय बात यह है कि इस दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिससे व्यापक बाजार में सकारात्मक रुझान नजर आ रहे हैं।
बुधवार को बाजार में था जबरदस्त उछाल
बुधवार 15 अक्टूबर को भारतीय शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 575.45 अंक या 0.70 प्रतिशत की उछाल के साथ 82,605.43 अंक तो वहीं, निफ्टी 50 178.05 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,323.55 पर बंद हुआ था।