सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 224 अंक ऊपर, निफ्टी 24800 के पार हुआ बंद.


मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में हरियाली नजर आई। आज सेंसेक्स 223.86 अंक की तेजी के साथ 81,207.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.23% यानी 57.95 अंक की तेजी साथ 24,894.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आइये जानें आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर।
आज की तेजी की सबसे बड़ी वजह मेटल स्टॉक्स रहे। टाटा स्टील करीब 3% चढ़ा और निफ्टी-50 का टॉप गेनर बना। आज टाटा स्टील का शेयर करीब 5.70 रुपये की तेजी के साथ 173.21 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पावर ग्रिड कॉर्प का शेयर करीब 9.05 रुपये और हिंडाल्को का शेयर करीब 14.40 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ। एक्सिस बैंक का शेयर आज करीब 21.50 रुपये और कोटक महिंद्रा का शेयर आज करीब 37.20 रुपये की तेजी के साथ क्लोज हुआ। इसके विपरित कई शेयर नुकसान में रहे। मैक्स हेल्थकेयर का शेयर आज करीब 44 रुपये और कोल इंडिया का शेयर करीब 5.15 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ। टेक महिंद्रा का शेयर आज करीब 15.40 रुपये और मारुति सुजुकी का शेयर करीब 159 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह सन फार्मा का शेयर भी आज नुकसान में रहा। इसमें करीब 5 रुपये की गिरावट नजर आई।