दशहरे के एक दिन पहले शेयर बाजार की लौटी रौनक, सेंसेक्स 715 और निफ्टी 225 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद.


मुंबई। अक्टूबर के पहले दिन और दशहरे के एक दिन पहले बुधवार को शेयर बाजार की रौनक फिर लौट आई। पिछले कई दिनों से लगातार लाल निशान में बंद हो रहा शेयर बाजार आज हरे निशान में पहुंचा। बीएसई सेंसेक्स 715.69 अंकों बढ़त के साथ 80,983.31 अंकों पर, जबकि एनएसई निफ्टी 50 225.20 अंकों की छलांग मार 24,836.30 अंकों पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखी, जबकि 8 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। इधर, निफ्टी 50 की भी 50 में से 37 कंपनियों के शेयर हरे निशान रहे, जबकि 13 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे ज्यादा 5.54 प्रतिशत की बढ़त दिखी, वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एटरनल, टाइटन , आईटीसी, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बीईएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एलएंडटी, इंफोसिस, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व शेयर फायदे में रहे। इसके विपरित भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे। जानकार इस बढ़त के कारणों में भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी मीटिंग के नतीजे भी बता रहे हैं।