सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 387 अंक और निफ्टी 96 अंक नीचे हुआ बंद.


मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 19 सितंबर को शेयर बाजार में गिरावट रही। आज बीएसई सेंसेक्स 387.73 अंक की गिरावट के साथ 82,626.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 96.55 अंक की गिरावट के साथ 25,327.05 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ।
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 264.36 अंकों की गिरावट के साथ 82,749.60 पर आ गया, जबकि निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 25,358.60 पर कारोबार कर रहा था। कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 483.89 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 82,540.35 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 131.50 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 25,292.10 पर कारोबार करने लगा था। बीच में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अंत तक बाजार नहीं सभला। आज अडाणी पोर्ट्स का शेयर आकरीब 15 रुपये की तेजी के साथ 1,427.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर करीब 19.90 रुपए की तेजी के साथ 1,841.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह श्रीराम फाइनेंस का शेयर आज करीब 6.30 रुपए की तेजी के साथ 633.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। एसबीआई का शेयर करीब 8 रुपए की तेजी के साथ 862.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। एचसीएल टेक, टाइटन, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक तथा नेस्ले के शेयर आज नुकसान में बंद हुए।