सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 386 अंक टूटा, निफ्टी में 112 अंक की गिरावट.


मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 386.47 अंक टूटकर 81,715.63 अंक पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी 112.60 अंक गिरकर 25,056.90 अंक पर क्लोज हुआ। सोमवार और मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एक्सिस बैंक में गिरावट रही, वहीं पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी और एचसीएल टेक फायदे में दिखे। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन का शेयर करीब 4.70 रुपये की तेजी के साथ 293.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 10.70 रुपये की तेजी के साथ 1,149.10 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ। एनटीपीसी का शेयर आज करीब 4.60 रुपये की तेजी के साथ 347.60 रुपये के स्तर पर और नेस्ले का शेयर 10.20 रुपये की तेजी के साथ 1,178.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स का शेयर 18.40 रुपये की गिरावट के साथ 682.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जियो फाइनेंशियल का शेयर करीब 5.80 रुपये तथा विप्रो का शेयर आज करीब 5.04 रुपये की गिरावट के साथ 244.59 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर करीब 93.50 रुपये की गिरावट के साथ 5,277 रुपये के स्तर पर और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 395.45 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ।