सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी, सेंसेक्स 746 अंक ऊपर, निफ्टी में भी 221 अंकों की तेजी.


मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 11 अगस्त को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 746.29 अंक बढ़त के साथ 80,604.08 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 221.75 अंक की तेजी के साथ 24,585.05 के स्तर पर क्लोज हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, इटर्नल, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर फायदे में रहे, वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल और मारुति के शेयर नुकसान में दिखे। सोमवार को सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए। आज 30 में से कुल 27 शेयरों में तेजी रही, जबकि 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टॉप गेनर्स में Tata Motors, Eternal, Trent, SBIN और UltraTech Cement जैसे शेयर शामिल हैं। दूसरी तरफ, BEL, Bharti Airtel और Maruti Suzuki India के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। आज NSE पर मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली है। इसके चलते निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.85 फीसदी उछल गया। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी 0.36 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
सोमवार को सबसे अधिक 2.20 फीसदी बढ़त सरकारी बैंकों के शेयरों में रही। इसके अलावा, निफ्टी रियल्टी में 1.80 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.06 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 1.01 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.99 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी ने 0.80 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.38 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.38 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.85 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.70 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.80 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.06 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.59 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.83 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 1.01 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.05 फीसदी की तेजी दिखी।