सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 765 अंक टूटा, निफ्टी 232 अंक नीचे जाकर हुआ बंद.


मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट नजर आई। बीएसई सेंसेक्स 765.47 अंक नीचे आकर 79,857.79 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 232.85 अंक गिरकर 24,363.30 पर क्लोज हुआ।
शुक्रवार को सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं, एनटीपीसी, टाइटन, ट्रेंट, आईटीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ में रहे। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर थे। बताया जाता है कि इस गिरावट के चलते निवेशकों को एक ही दिन में करीब पांच लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। आज सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 2.25 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.30 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.13 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.29 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.13 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.43 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 0.96 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.17 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 1.92 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.52 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.69 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.04 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.21 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.76 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.37 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.58 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।