सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर रिलीज, बाहुबली लुक में वरुण धवन की एंट्री .


मुंबई। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में वरुण धवन और रोहित श्रॉफ मेल लीड में हैं. वहीं जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा फीमेल लीड में हैं। ट्रेलर में वरुण बाहुबलि स्टाइल में नजर आते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के गाने 'बिजुरिया' और 'पनवाड़ी' गाने काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। ट्रेलर में वरुण धवन बाहुबली स्टाइल में सान्या को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं, लेकिन सान्या उनका प्रपोजल ठुकरा देती हैं। सान्या रोहित श्रॉफ से शादी करने जा रही हैं। इसके बाद वरुण जाह्नवी से मिलते हैं। वरुण और जाह्नवी, सान्या को वरुण के प्यार का एहसास दिलाने के लिए प्यार और करीब आने का ड्रामा करते हैं। ट्रेलर देख कर ही लग रहा है कि फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत भी कॉमेडी से हुई है। करीब 3 मिनट लंबे ट्रेलर में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सुरेश शराफ और सान्या मल्होत्रा नजर आ रही हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।