अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, आठ बदलावों के साथ 19 सितंबर को होगी रिलीज.


मुंबई। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 में सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है। अब यह फिल्म आठ बदलावों के साथ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। दर्शकों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है।
बताया जाता है कि सेंसर बोर्ड ने करीब 2 घंटे 37 मिनट और 16 सेकंड की इस फिल्म में आठ कट सुझाए हैं। बोर्ड ने ऐसे सीन और शब्द हटवाए जिन्हें आम दर्शकों के लिए आपत्तिजनक माना जा सकता था। बताया जाता है कि यह सभी बदलाव मामूली हैं और फिल्म की कहानी या प्रभाव पर कोई असर नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि जॉली एलएलबी 3 में इस बार दोनों जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में आमने-सामने होंगे। इनकी कानूनी बहस को और दिलचस्प बनाएंगे सौरभ शुक्ला, जो एक बार फिर जज त्रिपाठी के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अमृता राव, हुमा कुरैशी और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में शामिल हैं।
सेंसर बोर्ड ने कराए ये बदलाव-
-फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए डिस्क्लेमर को बदला गया है।
-एक ब्रांड की शराब की बोतल को पूरी तरह ब्लर किया गया।
-मेकर्स को यह निर्देश दिया गया कि फिल्म की स्टार्टिंग में काल्पनिक स्थान और साल का उल्लेख किया जाए।
-फिल्म में कई जगह इस्तेमाल किया गया आपत्तिजनक अंग्रेजी शब्द हटा दिया गया।
-एक सीन जिसमें पुलिस द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के साथ सख्ती दिखाई गई थी, उसे टोन-डाउन किया गया।
-एक डायलॉग में बदलाव कर उसे 'इमरजेंसी क्लॉज' किया गया और साथ ही वहां दिख रहे लोगो को भी बदला गया।
-सीमा बिस्वास के किरदार के हाथ में नजर आ रही फाइल पर मौजूद लोगो को ब्लर किया गया।
-सेकेंड हाफ में एक डायलॉग को बदलकर हल्का किया गया, ताकि यह किसी भी तरह विवादित न लगे।