Published On :
26-Sep-2024
(Updated On : 26-Sep-2024 03:59 pm )
बिना कट रिलीज नहीं हो पाएगी कंगना की फिल्म इमरजेंसी, हाईकोर्ट में सेंसर बोर्ड ने कहा.
Ardhendu bhushan
September 26, 2024
Updated 3:59 pm ET
मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज के मामले में गुरुवार को बांबे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्टनेसेंसरबोर्डको 25 सितंबरतकफिल्मकीरिलीजपरफैसलालेनेकोकहाथा।गुरुवारकोबेंचनेबोर्डसेपूछाकिउसनेक्याफैसलाकियाहै।इस पर सेंसर बोर्ड केवकीलअभिनवचंद्रचूड़नेकहाकि समितिनेफिल्मकोसर्टिफिकेटजारीकरनेऔरफिल्मकोरिलीजकरनेसेपहलेकुछकट्सलगानेकेसुझावदिएहैं।
जस्टिसबीपीकोलाबावालाऔरफिरदौसपूनीवालाकीबेंचनेपिछलेहफ्तेसेंसरबोर्डकोफटकारलगातेहुएइमरजेंसीकीरिलीजपरजवाबमांगाथा।कोर्टनेकहाथाकिबोर्डबताएकिफिल्मकोप्रमाणपत्रजारीकरनेके बारे में उसकी क्या राय है।गुरुवारकोसुनवाईकेदौरानफिल्मकेको-प्रोड्यूसर्सजीस्टूडियोकीओरसेवरिष्ठवकीलशरणजगतियानीनेकोर्टसेसमयमांगा।उन्होंनेकहाकिहमेंयहफैसलालेनेकेलिएकुछसमयचाहिएकिहमारीफिल्ममेंकटलगाएजासकतेहैंयानहीं।कोर्ट ने अगली तारीख 30 सितंबरकीदीहै।
इस महीने 6 सितंबर को होनी थी रिलीज
उल्लेखनीय है कि इमरजेंसी 6 सितंबरकोरिलीजहोनेवालीथी।वहइसमेंतत्कालीनप्रधानमंत्रीइंदिरागांधीकेरोलमेंहैं।सेंसरबोर्डसेसर्टिफिकेटनहींमिलनेकेकारणफिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी।फिल्मकेनिर्माताओंनेसेंसरबोर्डपरआरोपलगाया थाकिवहजानबूझकरफिल्मको रिलीज नहीं होने दे रहा है।