अजय देवगन की रेड-2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, लगातार 16 वें दिन भी जारी रहा कमाई का सिलसिला.


मुंबई। अजय देवगन की फिल्म रेज-2 का जलवा 16 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहा। दो सप्ताह बाद भी यह जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म के साथ साउथ की दो फिल्में हिट 3 और रेट्रो के अलावा संजय दत्त की द भूतनी रिलीज हुई थी लेकिन इसके आगे इनमें से एक भी नहीं टिक पाई। रेड-2 ने केसरी 2 और जाट को भी पछाड़ दिया।
दमदार कहानी और जबरदस्त एक्टिंग ने फिल्म रेड के इस सीक्वल को 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना दिया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछले 16 दिनों से राज कर रही है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का ही डंका बज रहा है और ये तीसरे हफ्ते में एंट्री करने के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो रही है।
अजय देवगन के इस फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई 95.75 करोड़ रुपये रही थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 40.6 करोड़ का कारोबार किया। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रेड 2 ने रिलीज के 16वें दिन 3 करोड़ कमाए। इस फिल्म के 16 दिनों की कुल कमाई अब 139.35 करोड़ रुपये हो गई है। अगर रेड-2 की कमाई का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो ये अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स के 140.6 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देने जा रही है। इसी के साथ ये फिल्म अजय के करियर की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी और फिर इसका टारगेट 150 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा। हालांकि ये इतना आसान भी नहीं है क्योंकि 17 मई यानी शनिवार को सिनेमाघरों में टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 रिलीज हो रही है। कहा जा रहा है कि रेड-2 की इससे टक्कर होगी।