बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी
50 लाख युवाओं को मिला रोजगार, अब नया लक्ष्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
सीएम नीतीश ने बताया कि 2020 में सात निश्चय-2 के तहत किए गए वादे के अनुसार सरकार ने अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी प्रदान कर दी है।

उद्योग और स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
सरकार का कहना है कि राज्य में उद्योग और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा। इसके तहत—
-
कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी और जीएसटी प्रोत्साहन राशि दोगुनी की जाएगी।
-
उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, और अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त जमीन दी जाएगी।
-
उद्योग से जुड़ी जमीन आवंटन से संबंधित विवादों का समाधान किया जाएगा।
-
यह सारी सुविधाएं अगले 6 महीनों में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएंगी।
युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की पहल
सरकार का उद्देश्य है कि बिहार में उद्योगों को बढ़ावा मिले, राज्य के युवा दक्ष और आत्मनिर्भर बनें तथा उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।
इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।